Ranchi:झारखण्ड के चीफ जस्टिस के नाम पर बिहार के न्यायिक अधिकारियों के साथ धोखाधड़ी का प्रयास,प्राथमिकी दर्ज
–ट्रू कॉलर पर धोखाधड़ी करने वाला नंबर पर आता है चीफ जस्टिस का नाम, जिसपर दिखता है अशोक स्तंभ
राँची।झारखण्ड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के नाम पर बिहार के कई न्यायिक अधिकारियों के साथ धोखाधड़ी करने और उनपर चीफ जस्टिस के नाम पर प्रभाव डालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चीफ जस्टिस कार्यालय कर्मी गोपाल झा ने अज्ञात के विरुद्ध गोंदा थाना में 27 जून को भादवि की धारा 420, 511 और आईटी एक्ट 66डी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बिहार के कई जिलों के न्यायिक अधिकारियों को एक मोबाइल नंबर से धोखाधड़ी और उन्हें चीफ जस्टिस के नाम पर प्रभावित करने के लिए गलत नियत से कॉल किया गया। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि जब उक्त नंबर से किसी दूसरे नंबर पर कॉल जाता है तो ट्रू कॉलर पर चीफ जस्टिस का नाम दिखता है। इसके साथ ही ट्रू कॉलर पर उक्त नंबर पर अशोक स्तंभ भी लगा हुआ दिखता है। जिसकी वजह से लोग यह समझ बैठते है कि उक्त नंबर चीफ जस्टिस का ही है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उक्त नंबर वाले व्यक्ति की छानबीन की जा रही है। मामले का अनुसंधान खुद गोंदा थाना प्रभारी रवि ठाकुर कर रहे है।
साभार:DB