Ranchi:शव के साथ सड़क जाम करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज,14 नामजद सहित 200 अज्ञात आरोपी…

 

राँची।जिले के सिल्ली में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने गुरुवार की रात सिल्ली में सड़क जाम कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को जाम करनेवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें 14 नामजद समेत 200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है।सभी पर शव के साथ आठ घंटे तक सड़क जाम करने, यातायात बाधित करने और आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

ज्ञात हो कि कोका लगाम निवासी रंजीत सिंह मुंडा बोलेरो की चपेट में आकर घायल हो गया था।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उसकी मौत हो गयी थी। इसी घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम की थी।थाना प्रभारी मोहित कुमार ने बताया कि जाम की सूचना पाकर बीडीओ सह सीओ रेणुबाला और पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीण उनके साथ बदसलूकी करने पर आमदा थे।

error: Content is protected !!