Ranchi:कृषक मित्रों ने सभी मंत्रियों व विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर दिया धरना
–किसान व किसानों से जुड़े कृषक मित्र हमारा परिवार जरूर मिलेगा मानदेय – बादल पत्रलेख,मंत्री
–अपनी घोषणा कर शीघ्र अमल करे सरकार – कृषक मित्र
राँची।गुरुवार को झारखण्ड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के द्वारा एक सूत्री मांग मानदेय लागू करने को लेकर राज्य के सभी मंत्री के राँची स्थित आवास एवं विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के आवास पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि भगत व संचालन महासचिव सुभाष सिंह ने किया। झारखण्ड सरकार में मंत्री,बादल पत्रलेख,जगरनाथ महतो, मिथलेश ठाकुर, हफीजूल अंसारी, आलमगीर, आलम, बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव,चंपई सोरेन, सत्यानंद भोक्ता,जोबा मांझी व विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो के आवास पर धरना प्रर्दशन किया। सभी मंत्रियों व विधानसभा अध्यक्ष ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को कृषक मित्रों के मांगों का फाइल कैबिनेट में रखने को कहा और कहा कि कृषक मित्रों का मांग जायज है, आप कैबिनेट में लाएं हम सब इस प्रस्ताव को एक स्वर में पारित करेंगे। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अपने आवास पर धरना प्रर्दशन कर रहे कृषक मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों व किसानों से जुड़े कृषक मित्र केलिए सरकार गंभीर है। सरकार की योजनाओं को कृषक मित्र धरातल पर उतारते हैं। हमारी किसानों के लिए सभी आवश्यक योजनाओं को आप सफल क्रियान्वित करते हैं जो सरकार देख रही है। शीघ्र कृषक मित्रों की मांग पूरी होगी। धरना का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष शशि भगत ने कहा कि कृषक मित्र 14 वर्षों से सरकार का काम करते आ रहे हैं परंतु किसी तरह का आर्थिक सहायता उन्हें नहीं दी जाती है। कृषक मित्र बाध्य हो कर आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।वहीं महासचिव सुभाष सिंह ने कहा कि सरकार के घोषणा पत्र में कृषक मित्रों को मानदेय देने की बात कही गई है। जिस पर सरकार को पहल करनी चाहिए। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष शशि भगत, प्रदेश महासचिव, सुभाष सिंह, प्रदेश सचिव राजेश प्रजापति, सभी जिला अध्यक्ष, सभी प्रखंड अध्यक्ष समेत राज्य के हजारों कृषक मित्र शामिल थे।ये जानकारी प्रदेश महासचिव सुभाष सिंह ने दी।