Ranchi:फर्जी डीएसपी और फर्जी बड़ा बाबू गिरफ्तार,होटल संचालक,वाहन चालक को धमकाकर करते थे वसूली

राँची।राजधानी राँची सहित कई इलाकों में फर्जी डीएसपी एवं बड़ा बाबू बनकर वसूली करने के आरोपी नकली डीएसपी जहांगीर खान उर्फ लाडुल ,पिता मकबूल खान,महुआ टोली, ओरमांझी और नकली बड़ा बाबू फिरोज खान,पिता स्वर्गीय सेराजुद्दीन खान,कुम्हरिया,पिठोरिया निवासी को गिरफ्तार किया है।वहीं मामले में एक आरोपी दोनों का नकली पुलिस चालक रघू सिंह को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।शुक्रवार को नामकुम थाना में प्रेस वार्ता कर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार तीनों 26 फरवरी की रात 11 बजे रामपुर स्थित गढ़ा ढाबा पहुंचे एवं ढाबा के कर्मियों के साथ मारपीट कर 35000 की मांग की। 29000 देने पर मामला तय हुआ।ढाबा संचालक से 17000 लिया एवं बाकी के 12000 कल सुबह देने की बात कहकर चलें गए।फिर 27 फरवरी की सुबह तीनों पैसा लेने ढाबा पहुंचे एवं पैसे की मांग की। इस दौरान ढाबा के कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया। मामले में ढाबा संचालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर रघू सिंह को घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि जहांगीर एवं फिरोज फरार हो गए।जहांगीर खान काला जैकेट में जो नकली डीएसपी और फिरोज जो नकली बड़ा बाबू

इधर घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया।ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार जहांगीर पूर्व में भी अपराधिक मामले में पिठोरिया थाना से जेल जा चुका है। कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर रिहा हुआ है।बताया कि जहाँगीर लोगों के पास नकली डीएसपी बनता था और फिरोज बड़ा बाबू और रघु चालक बनकर लोगों को बताता था कि साहब गाड़ी में बैठे हैं।उसके बाद फिरोज यानी बड़ा बाबू गाड़ी से उतरता था।उसके बाद धौंस दिखाता था।लोग पुलिस वाले समझकर डर से पैसे दे देते थे।बताया कि पुलिस पूछताछ में जहाँगीर और फिरोज ने कई खुलासे किए हैं।जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!