Ranchi:उपायुक्त की अध्यक्षता में स्थापना/अनुकम्पा समिति की बैठक सम्पन्न,11 मामलों में मिली स्वीकृति

राँची।उपायुक्त श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में स्थापना/अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में अपर समाहर्ता राँची, अपर समाहर्ता नक्सल, उप समाहर्ता स्थापना, उप समाहर्ता सामान्य शाखा, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।जिला अनुकम्पा समिति की बैठक के दौरान कुल 21 मामले प्रस्तुत किए गए। 11 मामलों पर स्वीकृति प्रदान की गई। शेष 10 मामलों में 9 आवेदन को त्रुटि निराकरण करने का निदेश दिया गया तथा 1 आवेदन को अस्वीकृत किया गया।

सामान्य अनुकम्पा के कुल 18 आवेदनों में से 10 को स्वीकृति प्रदान की गई तथा 8 को त्रुटिपूर्ण होने के कारण तत्काल रिजेक्ट कर दिया गया। उग्रवादी हिंसा के 1 आवेदन को अस्वीकृत किया गया। चौकीदार पद हेतु 2 आवेदनों में 1 को स्वीकृति मिली दूसरे आवेदन को त्रुटिपूर्ण होने के कारण तत्काल रिजेक्ट कर दिया गया।

error: Content is protected !!