Ranchi:डीटीओ ने वाहन जांच अभियान चलाया,121 छोटी बड़ी गाड़ियों की जांच की,27 वाहन से 1.16 लाख जुर्माना वसूला

राँची।जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश ने आज मंगलवार को खरसीदाग, रिंग रोड पर जांच अभियान चलाया।इस दौरान 121 छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की गई। सभी वाहन के चालकों से वाहन के कागजात और उनके ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई।जांच के क्रम में 27 वाहनों के कागजात पूरे नहीं थे, तो कुछ वाहन ओवरलोडिंग थे। फिलहाल इन वाहनों पर 1 लाख 16 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि की जांच की गई। 27 गाड़ियों को सड़क सुरक्षा कानून और विभिन्न परिवहन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया।

इस सम्बंधके डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने कहा कि राजधानी राँची में जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वाहनों की सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन संबंधी जांच की जा रही है। साथ ही वाहन के पेपर इत्यादि की जांच भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजनों से अपील है कि घर से गाड़ी लेकर निकलने से पहले सभी सुरक्षा नियमों, ट्रैफिक नियमों का अनुपालन अवश्य करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!