Ranchi:तेज रफ्तार में नशे में धुत्त कार चालक ने स्कूटर सवार को मारी टक्कर,स्कूल संचालक की मौत

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में स्कूल संचालक की मौत हो गया है।बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त कार चालक ने स्कूटर सवार स्कूल संचालक सुनील कुमार को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटर सवार सुनील कुमार बीस फीट दूर जाकर गिरे।गंभीरावस्था में उन्हें गुरुनानक अस्पताल लें जाया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई।ये घटना शनिवार की रात नामकुम थाना क्षेत्र के पतराटोली की है।

मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार मूल रूप से बिहार में बिहार शरीफ के रहने वाले थे। एवं नामकुम में किराए पर रहकर सिदरौल में राँची सेंट्रल स्कूल चलाते थे।शनिवार की रात स्कूटर से घर लौट रहे थे।इसी दौरान एक्सयूवी 500 जेएच01ऐवाई 2721 ने टक्कर मार दी।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

परिजन शव लेकर बिहार शरीफ चलें गए हैं,जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा

जानकारी के अनुसार सुनील कुमार की एक बेटी एवं एक बेटा है। बेटी आईसीआर में पढ़ रही है वहीं बेटा राजस्थान के कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहा है।वहीं पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।परिजन शव लेकर पैतृक गांव गए हैं जहां अंतिम संस्कार किया जायेगा।

error: Content is protected !!