Ranchi:सड़क पर गिरा देते थे नकली सोने का कंगन, फिर शुरू होता था ठगी का खेल,पुलिस ने तीन को दबोचा….
राँची।राजधानी राँची की पुलिस के द्वारा एक ऐसे ठग गिरोह का खुलासा किया गया है जो सड़क पर जेवर गिरा कर लोगों से ठगी की घटना को अंजाम देता था। गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1.50 लाख नगद सहित कई नकली जेवर बरामद किए गए हैं। ठगी को अंजाम देने के लिए अपराधी नकली पुलिसकर्मी भी बन जाते थे।
एसएसपी के निर्देश पर राँची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता के द्वारा बनाई गई एक स्पेशल टीम के द्वारा गिरोह के तीन सदस्य लुकमान खान,जबीउल्ला खान और आरिफ कमाल को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 1.50. लाख नकद, दो बाइक, पुलिस की केमोफ्लाई वर्दी, छह पीस नकली जेवर और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है।
राँची पुलिस के अनुसार यह गिरोह लोअर बाजार थाना क्षेत्र में सक्रिय था। सबसे पहले गिरोह के एक अपराधी के द्वारा सड़क पर नकली सोने का कंगन गिरा दिया जाता था।कंगन गिरने के बाद गिरोह का दूसरा सदस्य आगे चलने वाले व्यक्ति से यह बताता कि उसके पॉकेट से सोने का कंगन गिर गया है।अपराधी के झांसे में आया व्यक्ति जब यह बताता कि कंगन उसका नहीं है। तब वह अपराधी उसे यह झांसा देता था कि सड़क पर गिरा कंगन किस काम का आप कुछ पैसे दे दो और कंगन ले लो।अपराधी के झांसे में आकर जब कोई व्यक्ति या महिला कंगन खरीद लेता, तभी दूसरा अपराधी पुलिस के वेश में वहां पहुंचता और दोनों को पकड़ लेता था।फर्जी पुलिसवाला बनकर आया अपराधी का साथी दोनों को ही पकड़ कर थाने ले जाने की बात कह कर कंगन खरीदने वाले राहगीर को डराता धमकाता था और उनसे पैसे ठग लेता था।ठगी करने वाला गिरोह इतना शातिर था कि वह लोगों को डरा धमका कर उनके एटीएम से भी पैसे निकलवा लिया करता था।
हाल के दिनों में राजधानी राँची में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें कुछ लोगों के द्वारा सड़क पर नकली जेवर गिरा कर, लोगों के साथ ठगी की जा रही थी। हालांकि इस संबंध में मामला थानों में रिपोर्ट नहीं हुए थे लेकिन सत्यापन के सिटी एसपी के द्वारा वैसे स्थान को चिन्हित किया गया, जहां यह गिरोह ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
गिरोह के द्वारा सबसे ज्यादा राँची के खादगढ़ा बस स्टैंड के आस-पास लोगों को निशाना बनाया जा रहा था।जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने सिटी डीएसपी केवी रमन और लोअर बाजार दयानंद को गिरोह को पकड़ने की जिम्मेवारी दी। सिटी डीएसपी और लोअर बाजार थाने की टीम ने मामले में रेकी कर तीनों अपराधियों को उसी समय गिरफ्तार किया जब वे नकली कंगन के साथ अपने शिकार की तलाश में लगे हुए थे