Ranchi:जिला परिवहन पदाधिकारी की बड़ी कार्रवाई,278 वाहनों की हुई जांच,51 वाहनों से 971500 का वसूला गया जुर्माना,पांच वाहन जब्त

राँची।जिला परिवहन विभाग की ओर से आज प्रातः 05 बजे से दिन 04 बजे तक दलादली चौक, नगड़ी, काठीटांड, तितला चौक एवं रातु क्षेत्र में व्यव्सायी वाहनों, टेक्सडिफ़ॉल्टर,ओवर लोडेड,पॉल्यूशन, परमिट एवं अन्य वाहन संबंधी कागजातों की जाँच जिला परिवहन पदाधिकारी, राँची द्वारा की बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 278 वाहनों की जाँच की गई। कार्यालय के कर्मी द्वारा बारी-बारी से सभी वाहनों के दस्तावेजों की जाँच की गई। कुल 51 वाहनों (हाइवा, 407, 709, 909 एंव मालवाहक वाहनों) से 971500.00 रू. की जुर्माना वसूल किया गया एवं 05 वाहनों को जब्त कर रातु थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है।

error: Content is protected !!