#Ranchi:पांचवें दिन तक नहीं मिला सुराग,ईनाम राशि हुई पाँच लाख,एसएसपी गठित एसआईटी टीम के साथ पहुँचे ओरमांझी..
राँची।ओरमांझी थाना क्षेत्र में युवती की दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या मामले में पुलिस की जांच जारी हैं। इस मामले के उद्भेदन के लिए एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने एसआईटी का गठन भी किया है। जिसमें डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के कई अधिकारी है। शुक्रवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा खुद एसआईटी के साथ घटनास्थल के आसपास इलाके में सर्च अभियान चलाये और जांच कर रही एसआईटी टीम को दिशा निर्देश दिए हैं।आसपास इलाके के एक-एक जगहों को फिर से खंगाला जा रहा है। जंगल में युवती की कटी सिर की खोजबीन में दर्जनों से ज्यादा जगहों पर महिला और पुरुष जवान को लगाया गया है।इनके अलावा सिल्ली डीएसपी चंद्र शेखर, डीएसपी मुख्यालय 1 नीरज कुमार, डीएसपी यशोधरा, ओरमांझी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो समेत कई लोग मौजूद है।साथ कई टेक्निकल टीम घटना स्थल पर पहुँचकर जांच कर रहे है।घटना के पूरे मामले में एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि पुलिस अपने स्तर से प्रयासरत है।वहीं एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने अपराधियों के बारे में सूचना देने वालों की भी राशि को बढ़ाया गया है। यह राशि अब बढ़कर 5 लाख हो गयी है। सूचना देने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।उन्होंने लोगों से अपील की है लड़की के बारे या अपराधी के बारे में गुप्त सूचना पुलिस को दें।सूचना देने वालों का नाम पता पूरी तरह गोपनीय रखा जायेगा।
व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया
युवती की हत्या की जांच एसआईटी भी कर रही है।एसएसपी ने दी इसकी जानकारी। वहीं पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जिसपर युवती के संबंध में जानकारी दी जा सकती है। जानकारी देने वाले एसएसपी राँची (9431706136), एसपी ग्रामीण (7250514449), डीएसपी सिल्ली (7764066357) और ओरमांझी थानेदार के नंबर (9431706183) पर कॉल या मैसेज कर के इसकी जानकारी दे सकते हैं।