Ranchi:डीएसपी की पत्नी के गले से अपराधियों ने उड़ाया सोने का चेन,शहर में दूसरे दिन भी महिला से चेन छिनतई घटना

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने डीएसपी की पत्नी के गले से चेन उड़ा लिया।बताया गया पीड़ित महिला अधिवक्ता हैं उनका नाम कविता है।और कविता के पति का नाम हरिलाल है जो कि हजारीबाग में पदस्थापित हैं।इधर कविता के बयान पर अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह किसी काम से घर से निकली थी।घर वापस लौटने के क्रम में बाइक पर सवार पीछे का दो अपराधी पहुंचे और चेन छीनकर भागने लगे। पीड़िता ने हिम्मत किया और अपराधियों का हाथ पकड़ा तो आधा चेन पीड़िता के हाथ में आ गया। आधा चेन अपराधी लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें शनिवार को भी डोरंडा इलाके में अपराधियों ने महिला साबरा खातून के गले से सोने का चेन उड़ा लिया था। इस मामले का पुलिस जब तक खुलासा कर पाती अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया. हाल के दिनों में स्नेचिंग की घटनाएं काफी बढ़ गई है।शहर के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से भी पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है।

error: Content is protected !!