#RANCHI:शिकायतकर्ता महिला ने लगाई चुटिया थाना के एएसआई पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप..
राँची।जब पुलिस ही शिकायतकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे तो पुलिस की छवि आम जनता के बीच में कैसी बनेगी यह समझा जा सकता है। ऐसा ही एक मामला चुटिया थाने का सामने आया है। जहां थाने के जांच अधिकारी आरोपी को गिरफ्तार करने की जगह शिकायतकर्ता के साथी अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। मामले में शिकायतकर्ता ने चुटिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद यादव के विरुद्ध सिटी एसपी सौरव के कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। गत वर्ष फर्जीवाड़ा के मामले में गोसाईं टोली चुटिया की रहने वाली ममता अग्रवाल ने कामिनी शर्मा के विरुद्ध फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोर्ट ने कामिनी शर्मा के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। इसके बाद भी चुटिया थाना की पुलिस प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
जांच अधिकारी से मिलकर वादी गई थी जानकारी लेने लेकिन हुए अभद्रता
इस मामले को लेकर वादी ममता अग्रवाल जब चुटिया थाना में मामले के जांच अधिकारी सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद यादव के पास मिलने के लिए गई और उनसे गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी लेना चहा तो उमेश यादव ने कामिनी शर्मा को गिरफ्तार करने की जगह वादी ममता अग्रवाल के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगे। इस संबंध में ममता अग्रवाल ने सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद यादव के विरुद्ध सिटी एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि वारंट जारी होने के बाद भी जांच अधिकारी उमेश प्रसाद यादव प्राथमिक अभियुक्त को जानबूझकर गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं। यह भी आरोप है कि सहायक अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद यादव वादी को धमकी देते हैं कि जो करना है कर ले।