Ranchi:राजधानी के चुटिया,नामकुम,लालपुर सहित कई थाना प्रभारी की बदली..

राँची।राजधानी राँची के कई थानों की थाना प्रभारी की बदली कर दी गई है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चुटिया, नामकुम,सदर,लालपुर,धुर्वा,टाटीसिलवे, डेलीमार्किट सहित एक सर्किल और कोर्ट के इंस्पेक्टर रैंक के प्रभारी की बदली कर दी है। इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो को सदर थाना का नया प्रभार सौंपा गया है। वहीं, सदर थाना में पदस्थापित वेंकटेश कुमार को चुटिया थाना का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर राजीव कुमार लालपुर के नये थानेदार बनाये गये हैं। इससे पहले वे धुर्वा के थानेदार थे।अरविंद कुमार सिंह को डेलीमार्केट थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं चुटिया के थानेदार रवि ठाकुर को पुलिस लाइन बुला लिया गया।इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार धुर्वा और सुनील कुमार तिवारी नामकुम के नये थाना प्रभारी बनाये गये।वहीं राजेश कुमार सिन्हा को सिविल कोर्ट का ऑफिसर इंचार्ज बनाया गया। नीतीश कुमार अंचल निरीक्षक सोनाहातू बनाया गया है।महेंद्र कुमार करमाली को टाटीसिल्वे का थानेदार बनाया गया है। यह अधिसूचना एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के आदेश से देर रात जारी किया गया है।

error: Content is protected !!