Ranchi:बीएसएफ के जवान और उनकी पत्नी से हुए लूटकांड मामले दो अपराधी गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के कांके थाना क्षेत्र के रिंगरोड में 16 अक्टूबर बीएसएफ के जवान महेश हेमरोम और उनकी पत्नी से हुये लूटकांड मामले में कांके थाना पुलिस ने अमीन अख्तर उर्फ मोनू एवं विकी अंसारी उर्फ रौनक अंसारी बड़गाई निवासी को गिरफ्तार किया है।बताया गया कि बीएसएफ के जवान एवं उनकी पत्नी 16 अक्टूबर को अपनी अल्टो कार से जा रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने कार रोककर जवान व उनकी पत्नी का मोबाइल फोन,आधार कार्ड, पर्स आदि लूट लिया था। कांके थाना में मामला दर्ज हुआ था।वहीं घटना के बाद से पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया था।टेक्निकल सेल की मदद से दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति के आधार पर बीएसएफ के जवान व उसकी पत्नी का मोबाइल,आधार कार्ड सहित अन्य सामान बरामद कर जब्त किया है।दोनों गिरफ्तार अपराधियों को मंगलवार को जेल भेजा गया।

error: Content is protected !!