Ranchi:अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार,मौके पर मौत…तमाड़ का रहने वाले थे…
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवल रिंगरोड में हुई सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक की पहचान तमाड़ थाना अंतर्गत चिपी बांदडीह निवासी सहोदर महतो (61) के रूप में हुई है।बताया गया कि मृतक एक साल पहले ग्राम सेवक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
जानकारी के अनुसार सहोदर महतो बाइक से रामपुर से रिंगरोड होते हुए तुपुदाना की ओर जा रहे थे,इसी क्रम में रिंगरोड पर अरविंद मील के समीप सरवल मोड़ पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया।घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया परंतु उनकी मौके पर मृत्यु हो गई।
वहीं जानकारी मिलने पर मृतक का बेटा एवं दामाद थाना पहुंचे एवं शव का पोस्टमार्टम करा अपने साथ ले गए। परिजनों के अनुसार सहोदर तमाड़ से कब एवं कहा जा रहे थे उन्हें जानकारी नहीं है।