Ranchi:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत….

राँची।जिले के बुंडू टोल प्लाजा के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे की है। मृतक 58 वर्षीय बारिक मंसूरी बुंडू के एदलहातू पंचायत के छोटकोलमा गांव का निवासी था। बारिक के भाई मो मंसूरी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भाई शुक्रवार की सुबह किसी काम से बाइक से बुंडू गया था। घर लौटने के दौरान ट्रक ने पीछे उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल को बुंडू अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे रिम्स में बारिक ने दम तोड़ दिया।इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

error: Content is protected !!