Ranchi:बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे,एरिया कमांडर समेत 5 उग्रवादी गिरफ्तार,मुठभेड़ में भाग निकला राजेश गोप दस्ते के कई सदस्य
राँची।राजधानी राँची के एक कारोबारी के घर पर्चा फेंक कर हत्या करने की योजना बना रहे पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के पांच उग्रवादी गिरफ्तार हुए है।राँची के एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नामकुम के खरसीदाग ओपी क्षेत्र स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के पास से सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर कुंवर उरांव, रवि मिंज, मुन्ना उरांव, नरेश उरांव और अमृत किस्पोट्टा शामिल है।वहीं मुन्ना उरांव एनकाउंटर में मारे गए पुनई उरांव का बहनोई है।गिरफ्तार हुए उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक स्कूटी, एक बाइक,एक पिस्तौल, पांच जिंदा गोली, पीएलएफआई का पर्चा और छह मोबाइल बरामद किया है।गिरफ्तार हुए उग्रवादियों के खिलाफ राँची के मांडर,लापुंग, इटकी,चांहो, तुपुदाना,नगड़ी और खूंटी के कर्रा थाना में कुल 13 मामले दर्ज है।
मंगलवार को प्रेसवार्ता में एसएसपी ने बताया कि राँची के एक कारोबारी के घर धमकी भरा पर्चा फेंकने और हत्या करने के लिए उग्रवादियों की दो टीम बनी थी।एक टीम में का नेतृत्व कुंवर उरांव कर रहा था जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व राजेश गोप कर रहा था।हालांकि इससे पहले पुलिस ने कुंवर उरांव समेत पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।कुंवर उरांव के निशानदेही पर पुलिस की टीम ने जब नगड़ी थाना क्षेत्र के चेटे जंगल में राजेश गोप समेत अन्य उग्रवादियों के जमा होने की सूचना पर घेराबंदी कर अभियान चलाया।इसी दौरान राजेश गोप के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी हुई।इस गोली बारी में अंधेरे का लाभ उठाकर राजेश गोप, राहुल कच्छप और अंकित सिंह भागने में सफल रहा है। पुलिस फरार उग्रवादियों की तलाश में लगातार अभियान चला रही है।