Ranchi:तीन महीने से फरार कुख्यात अपराधी कृष्णा नायक गिरफ्तार, एसएसपी को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई।
राँची।राँची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पिठोरिया थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में फरार कुख्यात अपराधी कृष्णा नायक को दबोच लिया है। वह करीब तीन महीने से फरार चल रहा था। इस बीच राँची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली कि कृष्णा नायक पिठोरिया इलाके में घूम रहा है।उसके बाद एसएसपी के निर्देश पर पिठोरिया थाना प्रभारी रवि शंकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच पिठोरिया थाना प्रभारी रविशंकर को जानकारी मिली कि कृष्णा नायक पिठोरिया बाजार के पीछे स्थित अपने निर्माणाधीन मकान पर पहुंचा हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही पिठोरिया थाना प्रभारी खुद उसे पकड़ने के लिए सादे लिबास में निकल पड़े। बाद में पिठोरिया थाने के अन्य सब इंस्पेक्टरों को बुलाया। जहां, कृष्णा पहुंचा था, वहां चारों ओर से घेराबंदी कर कृष्णा को दबोच लिया। पुलिस को देखकर कृष्णा ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस कृष्णा नायक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार कृष्णा नायक में बीते 17 फरवरी 2021 को सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान पारसनाथ बेदिया नाम के अधेड़ व्यक्ति की हत्या करा दी थी। अपनी पिस्टल अपने राइट हैंड मिथुन नायक हो देकर पारसनाथ की हत्या करने के लिए भेजा था। इसके बाद मिथुन ने विसर्जन जुलूस की आड़ में पूरी प्लानिंग के साथ पारसनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।पारसनाथ के कान के पास सटाकर गोली मारी गई थी। जबकि पिस्टल की बट से मारकर उसका सिर भी फाड़ दिया था। इस मामले में मिथुन नायक को पुलिस ने दबोच लिया था। पकड़े जाने के बाद मिथुन ने खुलासा किया था कि उसने कृष्णा नायक के इशारे पर ही पारसनाथ की गोली मारकर हत्या की थी। फिलहाल मिथुन नायक जेल में बंद है। कृष्णा नायक का उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से भी कनेक्शन है। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है।