Ranchi:राजधानी की प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका और उसका पति गिरफ्तार,एक नाबालिग लड़की ने नामकुम थाना में मामला दर्ज कराई थी,मामला मानव तस्करी का है।
रोहित सिंह,राँची
राँची।नामकुम पुलिस ने एक पुराने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त पति पत्नी गिरफ़्तार।गिरफ़्तार मनोज साहू अरगोड़ा निवासी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। मनोज को पुलिस ने मोरहाबादी के पास फिल्मी स्टाइल में फोर्ड इंडीवर कार के साथ पकड़ा है,कार से पुलिस को एक पिस्टल,12 गोली और भारी मात्रा में चेक बुक बरामद किया है।वहीं गिरफ़्तार महिला मनोज की दूसरी पत्नी है उसे टाटीसिलवे थाना क्षेत्र से गिरफ़्तार किया है।बरामद हथियार के मामले की जांच मुख्यायल 1 डीएसपी नीरज कुमार कर रहे हैं।
नामकुम थाना में डीएसपी नीरज कुमार ने बताये की मामला फरवरी 2020 की है।नामकुम थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने थाना में मामला दर्ज कराई थी की मनोज ने घरेलू काम के लिए दलाल के माध्यम से विशाखापत्तनम ले गया था।जिसे नामकुम पुलिस ने फरवरी माह में नाबालिग को रेस्क्यू कर राँची लाई थी।उसी कांड में दोनों फरार चल रहा था।उन्होंने बताये की कोर्ट से दोनो का बेल रिजेक्ट हो गया था फिर भी सरेंडर करने के बजाय फरार हो गया।वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि मनोज साहू नामक व्यक्ति मोरहाबादी के पास देखा गया है।वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नामकुम पुलिस ने मोरहाबादी से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया उसके निशान देही पर उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की गाड़ी से मनोज भागने की कोशिश की थी
पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तो पहले पूरा धौंस दिखाया,और भागने की कोशिश भी की।लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आते ही भागने की कोशिश नाकाम हो गई।आशंका जताई जा रही है कि पूछताछ में उससे कई बड़े मामलों के खुलासे हो सकते है।
गाड़ी की तलाशी में हथियार बरामद
नामकुम थाना पुलिस ने थाना परिसर में गाड़ी तलाशी ली तो एक पिस्टल और 12 गोली बरामद हुई।और एक काला बेग मिला जिसमे करीब एक दर्जन अलग अलग बैंकों के चेक बुक मिला है।हथियार बरामद होने पर डीएसपी नीरज कुमार ने बताये की आरोपी ने लाइसेंसी बता रहा है जिसकी जांच की जा रही है।वहीं गिरफ्तार आरोपी मनोज साहू ने बताया कि पिस्टल लाइसेंसी है।पुलिस द्वारा लाइसेंस मांगने पर मनोज ने बताया कि घर में लाइसेंस छूट गया है।फिलहाल लाइसेंस और पिस्टल की जांच की जांच की जा रही है।
दो शादी का चक्कर
गिरफ्तार महिला राजधानी राँची के एक बहुत बड़े प्रतिष्ठित स्कूल की बायोलॉजी की शिक्षिका है।मनोज ने शिक्षिका से दूसरी शादी की है।जिसमे एक तीन साल का बेटा है।वहीं पहली शादी से तीन बच्चे है।शिक्षिका आशा कुमारी ने बतायी को उसे पहली शादी की जानकारी नहीं थी।शादी के बाद जानकारी हुई उसके बाद वो अलग रह रही थी।महिला ने बताई की उसे इस केस के मामले में भी कोई जानकारी नहीं है।इससे पहले शिक्षिका विशाखापत्तनम मे एक पढ़ाती थी। वहीं मनोज का कहना था उसे दलाल के द्वारा फंसाया गया है।
थाने में भीड़ गए दो शौतीन
गिरफ्तार मनोज और उसकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार होने की खबर पर मनोज को माँ,भाई ,पहली पत्नी समेत कई परिजन नामकुम थाना पहुँची।थाना पहुंचते ही दूसरी पत्नी से भिड़ गए मनोज की पहली पत्नी।अपनी सौतन को जड़ दिया झापड़, बीच बचाव महिला पुलिस ने दिखाई कड़े तेवर के बाद पहली पत्नी ने माफी मांगीं।बोली गुस्से में आकर हाथ चला दी थी।पीएसआई आकाश कुमार (केस आईओ) ने महिला को कहा लड़ाई करना है घर में करें ये थाना है।महिला ने माफी मांगी कहा गलती हो गई।
क्या है मामला
इसी साल फरवरी माह में नामकुम थाना में पीड़िता द्वारा मामला दर्ज कराया था आवेदन अनुसार-निवेदन पूर्वक कहना है कि मेरा नाम शिल्पी (बदला हुआ नाम),उम्र 17 साल,पिता अनिल टोप्पो,सा.सिजुसुरेंग थाना नामकुम जिला राँची की रहनेवाली हूँ।मुझे आज से करीब डेढ वर्ष पूर्व दिनांक 03.09.18 को विशाखापटनम में रहने वाली एक महिला जिसका नाम आशा कुमारी फोन नं 0000005783 है।वह मुझे अपने पति जिसका नाम नहीं जानते हैं परंतु उसका 70047××××× है जो राँची में ही कहीं रहता है उसके माध्यम से राँची से विशाखापत्तनम अपने घर पर घरेलू नौकरानी का काम करने हेतु ले गया।वहाँ पर घर का काम करवाने के बाद घर में ताला बन्द कर मुझे घर की मालकिन अपने स्कूल चली जाती थी।इस बीच में उसके व्यवहार से तंग आकर अपना घर भागना चाहती थी।परन्तु वह बराबर मुझे घर में बन्द कर रखती थी। इस दरम्यान मालकिन आशा कुमारी अपने काम से राँची आया जाया करती थी,परन्तु वह एक बार भी मुझे अपने घर लेकर नहीं आयी।वह बराबर मुझे अपने घर में बंद कर रखती थी।इस बीच दिनाक 24 जनवरी 2020 को में मौका पाकर घर से निकलकर विशाखापट्टनम स्टेशन पहुँच गई एवं वहाँ से भटक कर केरल पहुंच गई।वहां पर एक व्यक्ति के शरण मे रही उसके बाद घर में फोन किये तो घर से पिता जी एवं पुलिस के ऑफिसर केरल आकर मुझे लाये।विशाखापट्टनम में मालकिन आशा कुमारी के द्वारा डेढ साल में काम करवाकर मात्र 6000/-रूपया ही दिया गया था।अतः श्रीमान् से अनुरोध है कि उपरोक्त महिला एवं उसके पति के विरूद्ध कानून कारवाई करने की कृपा की जाय।नामकुम थाना पुलिस ने कांड संख्या 53/20 में मामला दर्ज कर जाँच प्रारंभ की तो नाबालिग को तस्करी कर ले जाने वाला मनोज साहू अरगोड़ा का नाम सामने आया।उसके बाद पुलिस ने आरोपी मनोज साहू और उसकी पत्नी आशा कुमारी को गिरफ्तार किया है।