Ranchi:एक व्यक्ति ने र्निवस्त्र होकर काटा खुद का गला,हालत गंभीर

राँची।जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र में र्निवस्त्र होकर युवक ने खुद से अपना गला काट लिया।यह घटना जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के टोंगरीटोला में हुई है।जहां मंगलवार की सुबह झंकु मुंडा ने अपने घर में सब्जी काटने वाला चिलोही से अपना गला काट लिया।आनन फानन में युवक को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह में झंकु मुंडा गांव के पास स्थित सतबहनी स्थल पर गया और वहां से पूरी तरह र्निवस्त्र होकर घर आया और घर में रखा हुआ चिलोही से अपना गला काट लिया फिर से सतबहनी स्थल पर जाकर झुमने लगा।मुखिया रामवृत मुंडा ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे और झंकु मुंडा को लेकर सीएचसी बुढ़मू आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद झंकु को बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। झंकु की पत्नी और तीन बच्चों को भरापूरा परिवार है।बताते चले कि झंकु इससे पहले भी कई बार र्निवस्त्र होकर सतबहनी स्थल पर जाकर झुमते रहता था।

error: Content is protected !!