Ranchi:दो कारों में भीषण टक्कर, दो घायल…

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रिंगरोड चौराहा पर अनियंत्रित एक्सयूवी एवं अर्टिगा कार में टक्कर हो गई।जिसमें एक्सयूवी सवार दो महिलाओं को चोट आई।जानकारी के अनुसार एक्सयूवी पटना से जमशेदपुर जा रही थी,वहीं अर्टिगा रिंगरोड होते हुए तुपुदाना से नामकुम की ओर आ रही थी। रामपुर चौराहा में मोड़ने के क्रम में अनियंत्रित होकर दोनों आपस में टकरा गई। टक्कर में एक्सयूवी एक बार पलटकर डिवाइडर में टकरा गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

error: Content is protected !!