Ranchi:पंप से पेट्रोल लेकर निकले बाइक सवार को बस ने रौंदा,मौत…

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सामलौंग स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर निकले बाइक सवार को राँची से गिरिडीह जा रही तेज रफ्तार बस ने अपनी चपेट में ले लिया,जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतक विनीत बारला उम्र 22 की मौत हो गई। विनीत खूंटी जिला के कर्रा गोविंदपुर निवासी मंगल बारला का बेटा था।

जानकारी के अनुसार विनित राँची में रहकर श्रीराम इलेक्ट्रो कास्ट प्राइवेट लिमिटेड में वाइंडरमैन था।वह शनिवार की सुबह पेट्रोल पंप से बाइक (जेएच 01बीएस6015) में पेट्रोल लेकर नामकुम की ओर आ रहा इसी दौरान पीछे से आ रही बस (जेएच 02बीएल3472) ने चपेट में लिया जिससे सड़क में गिर गया।सड़क पर गिरते ही बस का चक्का उसके पेट पर चल गया एवं मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। वहीं चालक सहित दुर्घटनाग्रस्त बस एवं बाइक जब्त कर थाना ले आईं

error: Content is protected !!