#RANCHI:कल दिनांक 18 अगस्त को होने वाले रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग कार्यक्रम हेतु गठित की गई 30 टीम की ब्रीफिंग बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में की गई।

●रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग हेतु गठित टीम की हुई ब्रीफिंग

●उपायुक्त श्री छवि रंजन ने दिया आवश्यक दिशानिर्देश

●कल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जाएगी मास टेस्टिंग

●कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने का निदेश

●सभी टीम के सदस्य कोरोना वारियर हैं, अपना कार्य निष्ठापूर्वक करें

RANCHI:कल दिनांक 18 अगस्त 2020 को होने वाले रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग कार्यक्रम हेतु गठित की गई 30 टीम की ब्रीफिंग बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में की गई।

उपायुक्त राँची श्री छवि रंजन ने कल की मास टेस्टिंग हेतु सैम्पल कलेक्शन और जांच हेतु गठित 30 टीम के सभी 150 सदस्यों को मास टेस्टिंग के संचालन के सम्बंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।

रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव के लिए बने टीम के सदस्य में लैब टेक्नीशियन, एमपीडब्ल्यू, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ए एन एम इत्यादि शामिल हैं।

टीम को निदेशित किया गया है कि वह सभी टेस्ट कराने वाले सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि अंकित करेंगे। सभी डिटेल्स को अंकित कर एसआरएफ आईडी बनाना आवश्यक होगा। बॉयोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि टेस्टिंग टीम के सदस्य कोरोना वारियर का कार्य अब तक बखूबी निभाते आ रहे हैं और कल भी अपने कार्यो का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेंगे।

उपायुक्त श्री रंजन ने प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम, मजिस्ट्रेट एवं कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को संबोधित करते कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा तथा मास्क लगाना अनिवार्य होगा। टेस्टिंग टीम पीपीई किट, ग्लव्स इत्यादि सभी सुरक्षा के उपस्कर से लैस रहेंगे ताकि उनके ऊपर संक्रमण का कोई खतरा न हो।

गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम के सदस्यों को आज ही अपने गंतव्य स्थान पर रवाना किया जाना है।

इस अवसर उप विकास आयुक्त, ए डी एम लॉ एंड आर्डर, ए सी नक्सल, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू, उपसमाहर्ता भू राजस्व, सिविल सर्जन समेत सभी कोऑर्डिनेटिंग ऑफिसर, मजिस्ट्रेट, टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!