#राँची के युवक की सड़क दुर्घटना में पानागढ़ में मौत,कोलकाता में ऐबी पोली कैप कंपनी में जीएम के पद पर थे कार्यरत..
राँची।नामकुम तीज पर्व मनाकर कोलकाता जा रहे नामकुम के सदाबाहार चौक स्थित लाल साहब कम्पाउंड निवासी विजय शंकर की मौत पानागढ सडक हादसे में हो गया।हादसे में उनकी पत्नी मणिमाला देवी,पांच साल की बेटी दिव्यासी सिंह एवं नौकरानी को भी चोट लगी है।घटना की सूचना मिलने पर परिजन पानागढ़ गए,जहां प्रकिया पुरी करने के बाद गुरूवार की रात 11 बजे शव लेकर नामकुम पहुंचे।
परिजनों के अनुसार विजय शंकर कोलकाता में ऐ बी पौलीपैबस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में जेनरल मनैजर के पद पर कार्यरत थे एंव कोलकाता में ही पत्नी , बेटी के साथ रहते थे।पुरा परिवार तीज पर्व मनाने राँची के नामकुम स्थित आवास आया था।बुधवार की सुबह 5 बजे हुंडई आई 20 कार से पुरा परिवार कोलकाता के लिए निकला था।कार विजय शंकर चला रहे थे.लगभग 10 बजे पानागढ़ के बुदबुद थाना क्षेत्र में उनकी कार को टेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि पत्नी,बेटी एंव नोकरानी को चोट आई।पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई, परिजन गुरूवार रात शव लेकर राँची पहुंचे।रात में शव पहुंचते ही घर मे कोहराम मच गया।परजिनों का रो रोकर बुरा हाल है।बताया जा रहा है विजय शंकर तीन भाईयों में मंझले भाई थे।वहीं उनके पिता स्वर्गीय रामनरेश सिंह प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे।