राँची नामकुम में बज्रपात से एक व्यक्ति की मौत..
राँची:आज दिनांक 23 अप्रैल 2020 को नामकुम खिजरी पंचायत के तुंबागुटू कोचा टोली में एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गई। मृतक का नाम दिलीप मिंज पिता स्वर्गीय बोने मिंज है जो चानहो प्रखंड के लुंडरी गांव के निवासी हैं।
नामकुम कोचा टोली में अपने जीजा सुरेश किस्पोट्टा के यहां परिवार सहित रहकर मेहनत मजदूरी करके अपना तथा अपने बच्चों का पालन पोषण करते थे परिवार में उनकी पत्नी पूनम कुजूर के अतिरिक्त तीन बच्चे हैं जिनका नाम नेहा मिंज 13 साल, निभा मिंज 11 साल,और एक बेटा निलेश मिंज 8 साल है तीनों टंबागुटू पतरा टोली स्थित डिवाइन मर्सी स्कूल में पढ़ाई करते हैं मृतक डिवाइन मर्सी स्कूल के पीछे खेत में सब्जी उगाने का काम करते हैं। वज्रपात के वक्त भी वह अपने खेत में थे।पानी शुरू होने के समय मृतक दिलीप मिंज,उनकी पत्नी पूनम कुजूर और चेतू लकडा तीनों झोपड़ी में पानी से बचने के लिए रुक गए इसी दौरान हुए वज्रपात से मृतक घायल हो गया उनकी पत्नी और चैतू लकड़ा ने तुरंत उठाकर डिवाइन मर्सी स्कूल में रहने वाले लोगों के पास ले गए वहां से गाड़ी से सी एच सी नामकुम पहुंचाया सी एच सी नामकुम ने उसे रिम्स रेफर कर दिया तब तक घायल व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर जिला परिषद सदस्य श्रीमती आरती कुजूर खीजरी पंचायत के मुखिया श्री राम अवतार केरकेट्टा और अगल-बगल के गणमान्य लोग परिवार को ढांढस बढ़ाने के लिए उपस्थित थे।