#lockdownउल्लंघन मामले में दुकनादर पर केस दर्ज।

राँची।बुधवार को चुटिया थाना मे लॉक डाउन उल्लंघन का एक और मामला दर्ज हुआ। थाना क्षेत्र स्थित कृष्णापुरी में मौर्या स्टेशनरी नाम की दुकान खुली मिली।जहां लोग काफी संख्या में उपस्थित थे और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे।चुटिया पुलिस ने जब गश्ती के दौरान दिन के एक बजे वहां यह स्थिति देखी तो दुकान के संचालक राजीव रंजन प्रसाद से पूछताछ की।उनसे पूछा गया कि लॉक डाउन के निर्देश का उल्लंघन क्यों किया जा रहा है तो वे जवाब नहीं दे सके। चुटिया पुलिस ने मौर्या स्टेशनरी के संचालक राजीव रंजन प्रसाद के विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।

One thought on “#lockdownउल्लंघन मामले में दुकनादर पर केस दर्ज।

  • April 24, 2020 at 11:08 am
    Permalink

    दूकान बंद रखने के लिए कौन बोला है, government के ऑर्डर पता नहीं है क्या

Comments are closed.

error: Content is protected !!