लॉकडाउन भारत 2-0:राँची के सैम्फोर्ड हॉस्पिटल की डॉक्टर पर दो नशेड़ी का हमला,कार के शीशे तोड़े और गाड़ी पर थूका।
राँची।कोकर स्थित सैम्फोर्ड हॉस्पिटल की डॉक्टर गीता पर शुक्रवार को हमला हुआ।यह घटना बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास बाइक सवार दो युवकों ने हमला किया। उनके कार के शीशे तोड़ डाले और कार पर थूक भी दिया। डॉ गीता किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन हैं.वह फिलहाल कोकर सैम्फोर्ड अस्पताल में अपनी सेवा दे रही हैं।घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी एवी होमकार, एसएसपी अनीश गुप्ता ,सिटी एसपी ,सदर डीएसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। डॉक्टर से पूरे मामले की जानकारी ली।
युवकों के द्वारा कार रोका गया:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर गीता जोड़ा तालाब के रास्ते अपने घर से अस्पताल जा रही थीं.उसी दौरान बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास दो युवकों के द्वारा उनकी कार रोका गया. रोककर मारपीट की कोशिश की गई। इस दौरान युवकों ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया और कार पर थूका भी।इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों युवक नशे की हालत में थे तथा कुछ भी बताने से इंकार कर रहे थे । पकड़ाये गये युवक के हुलिया के आधार पर घटनास्थल के पास लेक भ्युि नर्सिंग होम में लगे CCTV कैमरा के फुटेज का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि पकड़ाये दोनों युवक ही आने – जाने वाले रास्तों पर लोगों के साथ मारपीट कर रहे है तथा रास्ते से गुजरने वाले टैम्पु , मोटरसाईकिल को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश कर रहे है । इनके द्वारा एक कार को भी रोकने का प्रयास किया गया तथा नहीं रूकने पर हाथ से मारकर कार के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । आस – पास के लोगों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना की पुष्टि की गयी है । पकड़ाये व्यक्तियों के नाम एवं पता : 1 . इबरार पे . सरफु खान सा . इमली मैदान , बरियातु बस्ती , 2 . सकीब उर्फ टुप्पा पे . अयुब खान , सा . मिल्लत कॉलोनी , पहाड़ी टोला , बरियातु , दोनों थाना बरियातु , जिला रॉची ।
मामले की जांच में जुटी पुलिस:-
पुलिस जांच में बाते आई कि युवकों ने डॉक्टर पर शराब के नशे में हमला किया गया।मिली जानकारी के अनुसार अपराधी शराब के नशे में धुत थे. बरियातू स्थित अपने घर से राँची के कोकर चौक स्थित सैमस्फोर्ड अस्पताल हर दिन की तरह वह अपनी कार से जोड़ा तालाब वाले रास्ते से होकर अस्पताल जा रही थी.डॉ गीता के अनुसार इसी दौरान तालाब के पास दो युवकों ने उन्हें रोका और हमला दिया।
बता दें कई शहरों में डॉक्टर,नर्स ,पुलिस,और सफाईकर्मी पर हमला हो चुका है।थूक की घटना भी देश में कई जगहों पर हो चुकी है।इसलिए कहीं घटना सही में नशे में किया या जानबूझकर घटना को अंजाम दिया है।ऐसे पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में नशे में हमला किया है।