लॉकडाउन भारत २-०:झारखण्ड में राँची और बोकारो हॉट स्पॉट..
राँची। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के हॉट स्पॉट और नॉन हॉट स्पॉट जिलों की सूची जारी की है।इस सूची में झारखंड के दो जिले राँची और बोकारो हॉट स्पॉट की सूची में शामिल है,जो रेड जोन में रखा गया है।वहीं पांच जिले हजारीबाग, कोडरमा,धनबाद,सिमडेगा और गिरिडीह को नॉन हॉट स्पॉट ग्रीन जोन में रखा गया है। झारखण्ड के बांकी जिले जहां कोरोना वायरस के मरीज अब तक नहीं मिले हैं अगर 20 अप्रैल एक भी केस नहीं मिलती है तो राहत दी जा सकती है।
बता दें कि पूरे झारखण्ड में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आए हैं. जिसमें दो मरीजों की मौत हो गई ह।एक मरीज राँची के हिंदपीढ़ी में जबकि एक मरीज बोकारो का रहने वाला था।
राजधानी राँची में अब तक कोरोना वायरस के कुल 14 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बोकारो में कोरोना वायरस के 9 मरीज मिले हैं। झारखंड के इन्हीं दो जिलों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। इसके अलावा झारखंड के कोडरमा-1 गिरिडीह-1धनबाद -1 हजारीबाग -2 और सिमडेगा-1 में कोरोना वायरस मामला सामने आया है।