#लॉकडाउन भारत 2.0:राँची के हिंदपीढ़ी में गली में लगा पोस्टर,लिखा है गोदी मीडिया हाय हाय…
राँची।राजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में रहने वाले लोग अब मीडिया का जमकर बहिष्कार करने लगे है।मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद के बगल से हिंदपीढ़ी जाने वाले रास्ते मे स्थानीय लोगों ने एक होर्डिंग लगाया है,जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।होर्डिंग में लिखा गया है,’गोदी मीडिया हाय-हाय, न्यूज अखबार का बहिष्कार, हिंदपीढ़ी में इसकी इंट्री नहीं” बता दें कि लॉकडाउन के पहले चरण से ही हिंदपीढ़ी इलाके से जुड़ी कई खबरें मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।इसमें निगमकर्मियों पर थूकने से लेकर, कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रात के अंधेरे में प्रशासन द्वारा ले जाने का विरोध, मीडियाकर्मियों पर पथराव जैसी खबरें शामिल है।मीडिया में छपी इन खबरों से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा है. इनका कहना है कि हिंदपीढ़ी में रहने वाले एक विशेष धर्म विशेष लोगों को कथित तौर पर मीडिया द्वारा बदनाम किया जा रहा है।हालांकि सच्चाई यह भी है कि राजधानी में जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी तक मिले है, वे सभी हिंदपीढ़ी इलाके से ही है।अभी तक जो आंकड़ा है उसमे हिंदपिड़ी से 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।जिसमे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।ऐसे में जिला प्रशासन ने पूरी हिंदपीढ़ी को चारों तरफ से सील कर दिया है।बाहर आने-जाने पर लोगों की सख्ती मनाही है।इसके बावजूद समय-समय पर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन भी कर रहे है।
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों को घर पर रहने की सलाह
स्थानीय लोगों द्वारा लगातार लॉकडाउन तोड़ने से परेशान अब रांची पुलिस ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।बुधवार दोपहर को पुलिस की एक विशेष टुकड़ी ने इलाके में फ्लैग मार्च किया. लोगों को घऱ पर रहने की सलाह पुलिस द्वारा दी जा रही है।राँची एसडीएम, सिटी एसपी, कोतवाली डीएसपी सहित कई जवानों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया।नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई करने की बात राँची पुलिस ने दिया है।