Ranchi:11 साल के नाबालिग बच्चे की मौलाना ने की पिटाई,मामला दर्ज

राँची।राजधानी राँची में 11 साल के नाबालिग बच्चे की मौलाना के द्वारा पिटाई करने का मामला सामने आया है। यह मामला अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू में हुई है।जहां मदरसा हुसैनिया कडरू के मौलाना मोहम्मद के ऊपर 11 साल के बच्चे की डंडे से पिटाई का आरोप लगा है।जिसके बाद कडरू निवासी रोशन आरा ने अरगोड़ा थाना में मौलाना के ऊपर मामला दर्ज कराया है।

क्या है मामला:

रोशन आरा के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनका 11 वर्षीय बेटा छह जुलाई की शाम के 5.30 बजे कडरू स्थित मदरसा में फुटबॉल खेल रहा था।इसी दौरान मदरसा हुसैनिया कडरू के मौलाना मोहम्मद आए और नाबालिग को पकड़ मोटे डंडे से बेरहमी से मारा।पिटाई की वजह से नाबालिग के पीठ और पैर में काफी चोटें आई.वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इसकी जानकारी नाबालिग ने अपनी मां को दी। इसके बाद मां रौशन आरा ने अरगोड़ा थाना में आरोपी मौलाना मोहम्मद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।मौलाना मोहम्मद के विरुद्ध अरगोड़ा थाना में भादवि की धारा 341, 342 व 323 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है।

मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस

इस मामले में अरगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि दो दिन पहले इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!