Ranchi:जिस कम्पनी में मजदूरी किया करता था,उसी कम्पनी के सब-स्टेशन में डकैती की और 25 लाख की रंगदारी मांगी,7 आरोपी गिरफ्तार
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग ओपी पुलिस ने भुसूर रोड में काम कर रही गेल कंपनी के सब-स्टेशन में हुई डकैती एवं 25 लाख की रंगदारी मांगने के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी सभी पहले कम्पनी में मजदूरी का काम किया है। गिरफ्तार लोगों में संदीप कच्छप पिता महादेव उरांव, संजय उरांव पिता नरसिंह उरांव,जुनस उरांव पिता सुदिया उरांव, सुजीत उरांव पिता सुखराम उरांव, बहादुर मुंडा पिता स्वर्गीय बिशुन मुंडा,जयपाल कच्छप पिता बिगला उरांव सभी बेड़े टोली,कोचबोंग निवासी एवं शिवा मुंडा पिता बिरसा मुंडा गड्ढा टोली,लटमा,जगरनाथपुर निवासी शामिल हैं।
इस सम्बंध में मुख्यालय 1 डीएसपी नीरज कुमार ने नामकुम थाना में प्रेसवार्ता में बताया कि 7 फरवरी की देर रात 11 बजे सात अपराधी कम्पनी के ऑफिस सह गोदाम में पहुंचे एवं 25 लाख की रंगदारी देने की मांग की।अपराधियों ने गेल कंपनी के गोदाम से 12 सोलर बैट्री,6 लाइट,सोलर प्लेट एवं वहां पर कार्यरत कर्मचारियों से 4 पीस मोबाइल लूट लिया था।जिसकी साईट इंचार्ज विवेक कुमार सिंह ने 8 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने सातों को गिरफ्तार कर लूटे गए दस सोलर बैट्री,एक सोलर प्लेट,चार मोबाइल बरामद किया है।गिरफ्तार सभी आरोपी पूर्व में गेल कंपनी में ही मज़दूरी करते थे।छापेमारी टीम में खरसीदाग ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार,पुअनि आरएस सिंह,सअनि सतीश कुमार,सअनि आरएन सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे।