रामगढ़:झारखण्ड के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस ने सपरिवार रजरप्पा में माँ छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना की

रामगढ़।झारखण्ड के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस आज बुधवार को सपरिवार रजरप्पा, रामगढ़ गये एवं वहाँ माँ छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना की।उन्होंने पूजा के उपरांत पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि झारखण्ड आने के साथ ही यहाँ आने की इच्छा थी, लेकिन संयोग नहीं बन पा रहा था और कतिपय कारणों से नहीं आ पाया। आज माँ का बुलावा आया और आ गया। उन्होंने कहा कि हमारे देश में देवी व माता को सर्वोच्च स्थान दिया गया है।

राज्यपाल महोदय ने कहा कि उनकी इच्छा रहती है कि हर शक्ति/सिद्ध पीठ जाएं। पूजा से आत्मिक शान्ति एवं शक्ति प्राप्त होती है। राज्यपाल महोदय ने कहा कि माँ छिन्नमस्तिका से उन्होंने पूरे प्रदेश के विकास व जनता की सुख-समृद्धि की कामना है और उन्हें विश्वास है कि माँ सबका कल्याण करेगी।

इससे पूर्व माननीय राज्यपाल महोदय का रजरप्पा पहुंचने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया तथा जवानों द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

error: Content is protected !!