रामगढ़:किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हुआ,उसके बाद पुलिस के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रामगढ़।झारखण्ड पुलिस के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सैट-1 के सिपाही ने प्यारे लाल ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के द्वारा शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया।जवान ने फांसी क्यों लगाई इसकी जांच में वरीय पुलिस अधिकारी जुटे हुए हैं।

इधर बताया गया कि रामगढ़ पुलिस के सैट-1 के जवान प्यारेलाल कल देर रात ड्यूटी कर न्यू बगीचा स्थित अपने आवास पहुंचा। घर आने के बाद पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई। उसके बाद वह दूसरे कमरे में जाकर सो गया।सुबह जब उसकी पत्नी उठी तो देखा कि पति प्यारे लाल फांसी के फंदे से झूल रहा है।जिसके बाद आस पास के लोगों के द्वारा रामगढ़ पुलिस को सूचना दी गई. घटना के बाद पत्नी और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!