राँची के सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल के मालिक राकेश प्रसाद उर्फ रॉकी की कोरोना से मौत

राँची। झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है। राँची के करमटोली चौक स्थित सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल के मालिक राकेश प्रसाद उर्फ रॉकी की मौत कोविड-19 से हो गयी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से पॉजिटिव पाये जाने के बाद राकेश होम आइसोलेशन में ही रहकर इलाज करा रहे थे. उनके घर पर ही डॉक्टर पिछले 14 दिनों से उनकी देखरेख कर रहे थे. रविवार सुबह अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इससे पहले शुक्रवार को खबर मंत्र अखबार के मालिक अभय सिंह की मौत कोविड की चपेट में आने से हो गयी थी. इससे पहले भी राँची के कई व्यवसायियों की मौत कोरोना से हो चुकी है जिसमें बीकेबी मॉल के मालिक भी शामिल हैं. झारखण्ड में अब तक कोरोना के कारण सर्वाधिक मौतें पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई है।राँची मौत के मामले दूसरे नंबर पर है।राँची में अब तक 70 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

error: Content is protected !!