#राज्यसभाT20:राज्यसभा चुनाव में सर्वाधिक मत से जीत होगी एनडीए प्रत्याशी श्री दीपक प्रकाश की:-ओम माथुर

राँची।आज सरला बिरला स्कूल प्रांगण में राज्यसभा चुनाव को लेकर एनडीए की बैठक हुई।बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद श्री ओम प्रकाश माथुर ने आज एनडीए विधायकदल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम राज्य सभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी श्री दीपक प्रकाश जी सर्वाधिक मतों से जीतकर उच्च सदन में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए के पास जीत के लिय अपेक्षित संख्या बल के अतिरिक्त कई विधायकों ने समर्थन की घोषणा की है।

राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी देना लोकतंत्र के साथ मजाक-अरुण सिंह

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री एवम सांसद अरुण सिंह ने कहा कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र में विश्वास नही।जोड़ तोड़ खरीद फरोख्त की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में शामिल है।कांग्रेस पार्टी गठबंधन का सम्मान भी नही करना जानती। इनका मकसद सिर्फ सत्ता सुख प्राप्त करना है।उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश कोरोना संकट का डटकर मुकाबला कर रहा है।केंद्र सरकार ने गांव,गरीब किसान की सेवा के साथ आत्म निर्भर भारत का जो संकल्प लिया है उसके साथ पूरा देश मजबूती के साथ खड़ा है।

अच्छा होता गुरुजी निर्विरोध चुनकर जाते-सुदेश महतो

बैठक को संबोधित करते हुए आजसू प्रमुख श्री सुदेश महतो ने कहा कि हमे मिलकर एनडीए गठबंधन को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि गुरुजी जैसे आंदोलनकारी और सम्माननीय व्यक्तित्व को भी सत्त्ताधारी गठबंधन के लोगों ने निर्विरोध भेजने की पहल नही की।उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ उनके आवास पर हुई मुलाकात को राजनीतिक औपचारिकता बताया।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विधायक दल श्री बाबूलाल मरांडी ने वोटिंग के तरीके,उसकी वैधानिक प्रक्रियाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। विधायकगण को मतदान के समय ,सोशल डिस्टनसिंग के पालन एवम कोरोना से बचाव के तरीकों पर चर्चा की।

संगठन महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने पार्टी के सभी विधायकगण निर्धारित दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए समय पर अपना मतदान सुनिश्चित कराएं।

इसके पूर्व शहीद जवान को मौन रखकर श्रधांजलि दी गई।इसके बाद बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश ने बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश माथुर,राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो उन्हें सम्मान दिया है,जो भरोसा जताया है उसका हृदय से आभार प्रकट करते हैं।श्री प्रकाश ने बैठक में पधारे आजसू प्रमुख श्री सुदेश महतो का स्वागत करते हुए कहा कि आजसू भाजपा का गठबंधन राज्य गठन से पूर्व का है।उन्होंने आजसू के सहयोग पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन राज्य में और मजबूत होगा। उन्होंने सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी,आजसू नेता देवशरण भगत आजसू विधायक लंबोदर महतो का भी आभार प्रकट किया।
बैठक में प्रदेश महामंत्री सांसद सुनील सिंह,महामंत्री विधायक अनंत ओझा सहित विधायक सीपी सिंह,नवीन जायसवाल, समरी लाल,नीलकंठ सिंह मुंडा,कोचे मुंडा,मनीष जायसवाल, आलोक चौरसिया,पुष्पा देवी,भानूप्रताप साही, अमर बाउरी, राज सिन्हा,विरंची नारायण,किशुन दास, नारायण दास,केदार हाजरा,अपर्णा सेन गुप्ता, रामचंद्र चंद्रवंशी, रणधीर सिंह,नीरा यादव,इंद्रजीत महतो,शशिभूषण मेहता,अमित मंडल,जयप्रकाश भाई पटेल उपस्थित थे।बैठक सरला विरला विश्वविद्यालय सभागार महिलोंग में सम्पन्न हुई।

error: Content is protected !!