बिहार के डीटीओ और सीओ के राँची,पटना,औरंगाबाद और रोहतास में ठिकाने पर छापेमारी
राँची।बिहार में भ्रष्टाचारी के खिलाफ सरकार की कार्रवाई चल रही है।इसी सिलसिले में एक बड़ी कार्रवाई चल रही है।जहां डीटीओ और सीओ के राँची, पटना, औरंगाबाद और रोहतास में ठिकाने पर आर्थिक अपराध अनुसंधान ईकाई (ईओयू) की टीम छापेमारी कर रही है।ईओयू की टीम मंगलवार को पटना के तत्कालीन डीटीओ मृत्युंजय कुमार सिंह और बिक्रम के सीओ वकील प्रसाद सिंह के ठिकानों पर पहुंच कर छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक बालू के अवैध खनन मामले में दोनों अफसरों के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी जारी है।
आय से अधिक संपत्ति के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है:
जानकारी के मुताबिक इन दोनों अफसरों के रिश्तेदार भी कार्रवाई की जद में आए हैं।दोनों अफसरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीटीओ मृत्युंजय कुमार सिंह के पास ज्ञात स्रोत से 500 प्रतिशत से अधिक जबकि सीओ वकील प्रसाद सिंह के पास 84 प्रतिशत से अधिक आय मिलने के प्रमाण अब तक की जांच में हाथ लगे हैं।