Ranchi:पुंदाग में अवैध शराब कारोबारी के ठिकानें पर छापेमारी,186 पेटी शराब बरामद,शराब तस्कर फरार..

राँची।राजधानी राँची में उत्पाद विभाग ने राँची पुलिस के साथ अवैध शराब के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है।बताया जाता है कि एसएसपी मिली गुप्त सूचना के आधार पर राँची पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित लालू उर्फ नौशाद के के घर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 186 पेटी अवैध शराब बरामद किया है।

इस सम्बंध में पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम को देखते हैं।अवैध शराब कारोबारी नौशाद मौके से फरार हो गया।जिसकी तलाश में संभावित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।वहीं एसएसपी को सूचना मिली थी कि इलाके बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।मिली सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग टीम के साथ शनिवार को यह कार्रवाई की गई। मौके से अवैध शराब बनाने की मशीन,शराब की खाली बोतल और स्प्रिट भी बरामद की गई है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गई जिसमें पुंदाग ओपी प्रभारी,एसएसपी के स्पेशल टीम,उत्पाद विभाग की टीम और पुंदाग थाना पुलिस शामिल थे।

error: Content is protected !!