गिरिडीह:पुलिस गाड़ी पलटने से रेडियो ऑपरेटर की मौत,चार घायल
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में देवरी थाना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।इससे रेडियो ऑपरेटर सुमन कुमार राय की मौत हो गयी,जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल लाया गया,जहां रेडियो ऑपरेटर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है।बताया जाता है कि पुलिसकर्मी गाड़ी से चतरो पुलिस पिकेट जा रहे थे।इसी दौरान सड़क हादसे के शिकार हो गये।यह घटना जिले के चतरो-गावां मुख्य सड़क पर देवरी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना हुई।इसमें देवरी थाना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में देवरी थाना में पदस्थापित रेडियो ऑपरेटर सुमन कुमार राय (28 वर्ष) ग्राम (ढेंगाडीह) की मौत हो गयी। इसके साथ ही देवरी थाना क्षेत्र के घोसे गांव के राजेश राम, नुरजन अंसारी, गरहाटांड़ के द्वारिका पासवान व बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तिलैया गांव निवासी अजीत बास्के घायल हो गये।
जानकारी के मुताबिक देवरी थाना से पुलिसकर्मी उस वाहन पर सवार होकर चतरो स्थित पुलिस पिकेट जा रहे थे।इसी दौरान नावाडीह गांव के पास दुर्घटना हुई।इससे कमांडर पर सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया, जहां पर चिकित्सक के द्वारा रेडियो ऑपरेटर सुमन कुमार राय को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर देवरी के थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, आएसआई संगम पाठक, एएसआई विनय सिंह ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली।