हत्या के विरोध में प्रदर्शन करना पड़ा महंगा:अलबर्ट एक्का चौक पर चार जनवरी को हुए पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
●अल्बर्ट एक्का चौक पर चार जनवरी को हुए पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
●दर्ज प्राथमिकी में कहा गया आरोपियों की शिनाख्त कर की जाए कार्रवाई
रोहित सिंह
राँची।अलबर्ट एक्का चौक पर चार जनवरी की शाम पांच बजे ओरमांझी में युवती की हत्या के विरोध में पुतला दहन का कार्यक्रम करना शामिल लोगों को महंगा पड़ गया है। इस संबंध में 20 से 25 अज्ञात लोगो के विरुद्ध कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी शहर अंचल अधिकारी प्रकाश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया गया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी अलबर्ट एक्का चौक पर चार जनवरी को पुतला दहन किया गया। जबकि अलबर्ट एक्का चौक धरना प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित है। साथ ही साथ बिना सक्षम पदाधिकारियों के आदेश के बिना धरना प्रदर्शन किया गया। जो आपदा प्रबंधन नियम के तहत जारी आदेश का उल्लंघन है। दर्ज प्राथमिकी में प्रदर्शनकारियों की शिनाख्त कर उनपर नियम संगत कार्रवाई करने को कहा गया है। अज्ञात लोगो पर धारा 143, 341,186,188,269 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।अब लोगों की शिनाख्त कारवाई की जा रही है।
युवती की हत्या के विरोध में हुआ था प्रदर्शन
उल्लेखनीय हो कि 4 जनवरी को अल्बर्ट एक्का चौक पर ओरमांझी में युवती की हत्या के विरोध में प्रदर्शन और पुतला दहन किया गया था।जिसमे कुछ राजनीतिक संगठन से जुड़े लोग शामिल थे।