पॉश इलाके के स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार धंधा,सिपाही ग्राहक बनकर स्पा सेंटर गया,तीन युवती,दो युवक और संचालक गिरफ्तार

ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने स्पा के नाम पर संचालित हो रहे सेक्स रैकेट के व्यापार के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई करते हुए तीन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन युवतियों और युवकों के साथ स्पा सेंटर की संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया का कहना हैं कि पिछले कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि ग्वालियर के पॉश इलाकों में स्पा के नाम पर अनैतिक देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। उसी क्रम में बुधवार को मुरार थाना इलाके के बारादरी चौराहे इलाके में संचालित एक स्पा पर छापामार कार्रवाई की गई।जहां पर कुछ आपत्तिजनक चीजें मिली।पुलिस ने बताया कि इस छापामार कार्यवाही के पहले पुलिस ने एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा था। जब शिकायत की तस्दीक हुई उसके बाद छापामार कार्यवाही की गई है।एएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज किया जा रहा है। इस मामले में इस पर संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।
साभार:

error: Content is protected !!