त्योहार से पहले अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी:156 शराब माफियाओं की सूची स्पेशल ब्रांच ने की तैयार,शहर में नकली अवैध शराब बना,कर रहे है सप्लाई….
–सबसे अधिक एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले 35 माफिया है सक्रिय, ना पुलिस कर रही है छापेमारी, ना ही उत्पाद विभाग कर रहा है कार्रवाई
–सितंबर 2017 डोरंडा में अवैध नकली शराब पीने के बाद हो गई थी 20 लोगो की मौत, सितंबर 2018 में गोंदा में जहरीली शराब पीने से हुई थी 7 लोगो की मौत
राँची।त्योराहों का समय आते ही राजधानी राँची में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण बढ़ जाता है, क्योंकि खपत तिगुने से भी ज्यादा हो जाती है। इसे देखते हुए स्पेशल ब्रांच ने राँची में अलग थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध शराब माफियाओं की सूची तैयारी की है। 156 शराब माफियाओं को सूची स्पेशल ब्रांच ने सूची तैयार की है। जिसे राँची पुलिस को भी उपलब्ध कराया गया है ताकि इन अवैध शराब माफियाओं को विरुद्ध कार्रवाई हो सके। वर्ष 2017 सितंबर में डोरंडा थाना क्षेत्र में ही बड़े पैमाने पर नकली जहरीली विदेशी शराब की बिक्री होने व उसे पीने से 20 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 2018 सितंबर में भी गोंदा-कांके क्षेत्र में बनी जहरीली देसी शराब पीने से सात लोगों की मौत हातमा बस्ती में हो गई थी। इस पूरे खेल की जानकारी स्थानीय पुलिस व उत्पाद विभाग को है। इसके बाद भी मिलीभगत से ये पूरा धंधा चल रहा है।
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में सबसे अधिक अवैध शराब हो रहा है तैयार
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में सबसे अधिक शराब माफिया अवैध शराब बनाने में माफिया सक्रिय है। लेकिन ना ही पुलिस इनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है और ना ही उत्पाद विभाग। हरा टांड क्षेत्र में सबसे अधिक यह धंधा चल रहा है। यहां गंगा साहू, नंद लाल साहू, अशोक साहू, छोटन साहू, विनोद साहू, संजू साहू, अजय साहू, मोहन साहू, श्याम लाल साहू, उखन साहू, बली साहू, अनिल साहू, हुंडरू इलाके में महादेव टोप्पो, हेथू में विजय साहू, राजन साहू, प्रदीप साहू, बद्री साहू, हुंडरू इलाके में बैजू साहू, मथुरा साहू, भुवनेश्वर साहू, बलराम साहू, विनोद साहू, करमा कच्छप, तोता साहू, बीरबल साहू, सुंदर साहू, झरी साहू, हीरालाल साहू, विशु साहू, राजू साहू और गोवर्धन साहू अवैध शराब के धंधे में शामिल है।
तुपुदाना ओपी क्षेत्र में छह स्थानों पर बन रहा है अवैध शराब
तुपुदाना ओपी क्षेत्र में छह स्थानों में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। स्पेशल ब्रांच की सूची जो तैयार की गई है उसके अनुसार बारसिरिंग में यशोदा देवी, राम कुमार नायक, शतरंजी में सावित्री देवी, दस माइल में रमेश लोहरा और सौरभ साहू द्वारा अवैध शराब का निर्माण कर आसपास के होटलो, ढाबों व अन्य दुकानों में सप्लाई किया जा रहा है।
कांके इलाके में 14 शराब माफिया सक्रिय
कांके थाना क्षेत्र में सबसे अधिक 14 अवैध शराब माफिया सक्रिय है। ये लगातार अवैध शराब बना कर बड़े पैमाने पर सप्लाई कर रहे है। स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के अनुसार कांके के होचर में बड़े अवैध शराब माफिया सोना राम साहू, मोना राम साहू के अलावा राजा साहू, विजय साहू, बोड़ेया में पिंटू कुमार साहू, सुकुरहुटू में सोनू कुमार साहू, राजा नायक, जग्गू नायक, सुमन देवी, प्रदीप नायक, डहू टोली में गहनू मुंडा, पलटन मुंडा और जीत राम मुंडा इस अवैध शराब के धंधे में शामिल है।
गोंदा में महिलाएं भी अवैध शराब के धंधे में
गोंदा थाना में महिलाएं भी अवैध शराब के धंधे में शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार गोंदा अखड़ा में अनिल कुमार गुप्ता, हथिया गोंदा में करमी कच्छप, मिसिर गोंदा में राजू उरांव, सुमन देवी, हातमा नीचे टोली में राजेश नायक, मुन्नी देवी, राजू उरांव, मुन्ना उरांव, छोटन मिर्धा और मिसिर गोंदा में राजा लोहरा अवैध शराब बनाकर बेच रहे है।
अरगोड़ा में कडरू पुल टोली के पास सबसे अधिक अवैध शराब बना रहा
अरगोड़ा थाना क्षेत्र में कडरू पुल टोली के पास सबसे अधिक अवैध शराब बनाया जा रहा है। यहां के आठ शराब माफिया इसमें शामिल है। इनमें गोविंदा महली, बिनोद हेेंब्रम, बाबू महली, राजकुमारी, मंगरा, लुंबा, छोटू टोप्पो और अमर महली शामिल है।
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मौसी बाड़ी बना अवैध शराब माफियाओं का अड्डा
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौसी बाड़ी थाना क्षेत्र में सबसे अधिक शराब माफिया इन दिनों सक्रिय है। इनमें कटहर कोचा इलाके के श्याम साहू, छोटू साहू, नीतू महली, हटिया चांदनी चौक क्षेत्र के मनीष पाहन, सुजीत कुमार, अलबर्ट सोय, महाबीर लकड़ा, और मौसीबाड़ी क्षेत्र के पृथ्वी पासवान, सुनील मुंडा, पनवा देवी, मुन्नी देवी और कुमनीम देवी इसमें शामिल है।
टाटासिलवे इलाके में 8 माफिया सक्रिय
टाटीसिलवे में भी अवैध शराब के धंधे में आठ से अधिक माफिया सक्रिय है। इसमें बिनहर बेड़ा लाली पंचायत के पप्पू महतो, गणेश महतो, एसआरएस पार्क के समीप रहने वाले रातू महतो, रामदास महतो, जगन्नाथ महतो, रेलवा महतो और चेहते महतो अवैध शराब की बिक्री कर रहे है।
नामकुम इलाके में भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर
नामकुम इलाके में भी अवैध शराब की बिक्री जोरों पर चल रही है। नामकुम में विदेशी नकली शराब मनु बना रहा है। इसके अलावा सामलौंग में झल्लू, हेसापीढ़ी में रामनाथ महतो, काटेपीढ़ी में गोबरा मुंडा, राजाउलातू में भरत बैठा, रामपुर में लगुन हैंस, हेसाबेड़ा में पिरडी मुंडा, खोरहा टोली में ननका किस्पोट्टा और रश्मि कुजूर नकली अवैध शराब बनाकर आसपास के पूरे क्षेत्र में सप्लाई कर रहे है।
सदर थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब का धंधा जोरों पर
सदर थाना क्षेत्र में भी अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के अनुसार कोकर अखरा टोली में सोमारी कच्छप, तिरिल बस्ती में गीता गाड़ी, अग्नि बांडो, कमली कच्छप, चुना भट्ठा निवासी डुलो खलखो, बड़काई तालाब के पास पंचम महतो, महरम टोली भोला उरांव, लोहरा कोचा में मानदेव लोहरा, बजरंग बली मंदिर के पीछे रामजी साहू, अखराकोचा में चंदरू मुंडा, तिरिल तालाब के पास लालू उरांव, जुड़ो उरांव, जिरगा उरांव, बड़की देवी, पंचम साहू, तुलसी महतो, बूटी बस्ती में बुधराम नायक, व वैक्सपोल फैक्ट्री के पास शिवपाल महतो इसमे शामिल है।