अमित बनकर नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया,शिव मंदिर में शादी भी की,दो बार कराया गर्भपात,पता चला तो निकला अदनान…….

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक युवक ने अपना नाम बदलकर एक लड़की को प्यार के जाल में फंसाया। जब लड़की गर्भवती हो गयी तो उसका गर्भपात भी करा दिया।यह मामला पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर का है जहां नाबालिग लड़की को अदनान ने अपना नाम अमित बनाकर फंसा लिया। दोनों के बीच संबंध इतना बढ़ा की दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली। शादी के बाद दो बार नाबालिग लड़की गर्भवती हुई, दोनों बार अदनान ने गर्भपात कर दिया। नाबालिग के परिवार वालों ने इस मामले में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जहां इस मामले की अब पुलिस जांच कर रही है।अदनान खान चांदमारी का रहने वाला बताय़ा जा रहा है। वह ई-रिक्शा चलाता है। उसकी मुलाकात एक नाबालिग लड़की से हुई और मुलाकात में अदनान ने अपना नाम बदलकर अमित बताया।पीड़ित लड़की का कहना है कि उस वक्त यह पता नहीं था कि वह अमित नहीं अदनान है क्योंकि वह हमारी तरह रहता था। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। झांसा देकर अदनान ने नाबालिग से शिव मंदिर में शादी कर ली।

इस दौरान नाबालिग युवती दो बार गर्भवती हुई। अदनान ने दोनों बार उसका गर्भपात करा दिया। नाबालिग का कहना है कि वह दो – दो बार गर्भपात कराने के लिए इसलिए राजी हो गयी क्योंकि वह उस पर दबाव बनाता था, धमकाता था। परिवार वालों को भी इसकी जानकारी नहीं थी। जब परिजनों तक इस रिश्ते की जानकारी पहुंची तो पीड़िता की माँ ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।पिछले 1 हफ्ते में झारखण्ड में कई ऐसे मामले सामने आये हैं जहां पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि उन्हें नहीं पता था कि सामने वाला व्यक्ति किसी और धर्म का है। उनसे नाम बदलकर, पहचान छिपा कर मिले और उन्हें प्यार के जाल में फंसा लिया।

error: Content is protected !!