Ranchi:कोविड-19 के दिशा निर्देशों का बेहतर तरीके से पालन करने वाले पूजा पंडालों को किया जाएगा पुरस्कृत,उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक,विभिन्न विभागों को जागरूकता अभियान चलाने का दिया गया निर्देश
कोविड-19 के दिशा निर्देशों का बेहतर तरीके से पालन करने वाले पूजा पंडालों को किया जाएगा पुरस्कृत
विभिन्न विभागों को जागरूकता अभियान चलाने का दिया गया निर्देश
राँची।दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का बेहतर तरीके से अनुपालन करने वाले पूजा पंडाल एवं समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने आज दिनांक 19 अक्टूबर 2020 को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार कैम्पेन को लेकर आयोजित जिला स्तरीय बैठक में ये बातें कही। बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपन-अपने स्तर से अनलॉक विद प्रिकॉशन कम्युनिकेशन प्लान बनाकर कोविड-19 को लेकर आवश्यक जागरूकता अभियान चलायें।
बैठक में उपायुक्त ने झारखण्ड सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पत्र के आलोक में निर्देशों के अनुपालन हेतु जिला स्तर पर कार्यरत सभी विभागों को निर्धारित जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया।
दिसम्बर तक चलाये जाने वाले जनजागरूकता कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को अभियान चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने दुर्गा मंडप, धार्मिक स्थलों, दुकानों के बाहर संक्रमण से रोकथाम हेतु पोस्टर, बैनर लगवाने का निदेश दिया। उन्होंने जागरूकता हेतु स्लोगन कंपीटिशन कराने का निदेश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने प्रखण्डस्तरीय सभी कार्यलय में आगंतुकों से विहित प्रपत्र में कोविड-19 अनुरूप व्यवहार संबंधी शपथ पत्र भरवाने का निदेश दिया। सिविल सर्जन रांची को उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीज एवं उनके अटेंडेंट से भी कोविड-19 अनुरूप व्यवहार हेतु शपथ पत्र भरवाए। साथ ही कहा कि सभी पीडीएस दुकानों में भी शपथ दिलाई जाए। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उप केन्द्र में भी उन्होंने इसे सुनिश्चित करने को कहा।
उपायुक्त ने कहा कि संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी बीएलओ घर घर जाकर वेरिफिकेशन करेंगे। पुनरीक्षण के दौरान सभी को कोरोना जनजागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त ने ऑनलाइन स्लोगन कंपीटिशन कराये जाने को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए। सभी vle को निदेश दिया गया है कि #ranchiwithmask टैगलाइन के साथ सभी लोगों को मास्क के साथ सेल्फी लेने के लिए प्रेरित करेंगे और उनका सेल्फी को अपलोड करेंगे। सभी vle अपनी मास्क के साथ सेल्फी
का फोटो को अपलोड करेंगे।
बैठक के दौरान उपायुक्त रांची ने विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को अपने कार्य से आने वाले लोगों से कोरोना-19 व्यवहार से संबंधित शपथ पत्र भरवाने का निर्देश दिया।