पुलिस संस्मरण दिवस:एसएसपी ने राँची पुलिस लाइन में दी वीर शहीदों को श्रद्धाजंलि

राँची।आज पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जा रहा है।इस मौके पर गुरुवार को राँची पुलिस लाइन में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।इस दौरान देश की आंतरिक सुरक्षा में जान गंवाने वाले राँची सहित झारखण्ड के वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।साथ ही उन शहीदों के परिवार के बीच राँची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा,सिटी एसपी सौरभ कुमार,ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित अन्य अधिकारियों ने दुख बांटने की कोशिश भी की।

शहीदों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता है:-सुरेंद्र कुमार झा

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है।हालांकि शहीदों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता है।इस संस्मरण दिवस के दौरान एसएसपी ने शहीदों को सलामी भी दी।उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रींग में चीनी सेना के आक्रमण में सीआरपीएफ अधिकारी करम सिंह अपने 20 साथियों के साथ शहीद हो गए थे। तब से 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है. इस दौरान पिछले एक साल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है।मौके पर सिटी एसपी सौरभ,ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी मुख्यालय 1 नीरज कुमार,सिटी डीएसपी दीपक कुमार, समेत कई डीएसपी और थानेदार मौजूद थे।

error: Content is protected !!