Ranchi:नामकुम थाना क्षेत्र के सरवल रिंग रोड के पास से युवक का पुलिस ने शव बरामद किया,हत्या या सड़क दुर्घटना ! पुलिस मामले की जाँच में जुटी है..

नामकुम युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका .

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के सरवल रिंग रोड के समीप से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है।युवक की पहचान चटकपुर निवासी गौतम गोप की रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की हत्या हुई है । वहीं पुलिस के अनुसार युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पाएगा।युवक के शरीर में कई जगह चोट के निशान है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आगे की कार्यवाही में जुटी है।मिली जानकारी अनुसार युवक रामपुर के पास होटल व्यवसाय करते थे।

error: Content is protected !!