लाइन होटल में पुलिस ने की छापेमारी,दो युवती सहित तीन लोगों को पकड़ा,होटल मालिक फरार

डेस्क

सारण।बिहार के सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा टाल प्लाजा के पास स्थित पालनहार नामक लाइन होटल में चल रहा रहा देह-व्यापार का धंधा।गुप्त सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को की गई छापेमारी में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो युवती और एक युवक के साथ ही होटल कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है।वहीं पुलिस को देखकर होटल मालिक समेत मैनेजर भाग निकला। पुलिस उन्‍हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
इधर इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल में कुछ गलत काम हो रहा है। इसके बाद एसडीपीओ मुनेश्‍वर प्रसाद सिंह के साथ पुलिस टीम ने होटल पर धावा बोला। वहां के एक कमरे से नगर थाना क्षेत्र के रौजा निवासी अमित कुमार के साथ एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति पकड़ा गया। दूसरे कमरे में भी एक युवती थी। मौके से होटल का एक कर्मचारी हराजी गांव निवासी मोहन साह को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस को देख होटल का मालिक धारीपुर निवासी कमलेश राय एवं मैनेजर पकवलिया गांव निवासी प्रवीण राय फरार हो गया। छापेमारी दल में एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, अवतारनगर थानाध्यक्ष अरविंंद कुमार,पीएसआई खुशबू कुमारी के साथ सशस्त्र बल की महिला कर्मी शामिल थीं।

error: Content is protected !!