Ranchi:बाल सुधार गृह में पुलिस की छापेमारी,मोबाइल, सिगरेट समेत कई अन्य सामान बरामद

राँची।राँची के बूटी मोड़ के पास डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में शनिवार को राँची पुलिस की टीम ने सिटी एसपी और राँची एसडीओ के नेतृत्व में औचक छापेमारी किया।छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने मोबाइल, चार्जर, हेडफोन, सिगरेट और खैनी, समेत कई आपत्तिजनक चीज बरामद किया।बाल सुधार गृह में पुलिस की अचानक छापेमारी से हड़कंप मच गया. कई बाल कैदी जिनके पास नशा के सामान थे वो उसे छुपाने की कोशिश करने लगे. लेकिन छापेमारी टीम ने सभी नशीला पदार्थ को जब्त कर लिया।बता दें बीते आठ जून को डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में राँची पुलिस की टीम ने सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई थी।इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने बाल सुधार गृह से सिगरेट और गांजा समेत कई अन्य सामान बरामद किये था।गौरतलब है कि बाल सुधार गृह में रह रहे नाबालिग नशे का सेवन करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस की विशेष टीम की तरफ से छापेमारी की गई थी।

error: Content is protected !!