Ranchi:फर्नीचर दुकान से 16 लाख रुपये की चोरी,पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र में गोंदलीपोखर चौक के पास स्थित शंकर फर्नीचर दुकान से चोरों ने 16 लाख 6000 रुपये पर हाथ साफ कर लिया। चोर शुक्रवार की रात दुकान की पीछे की खिड़की को गैंता से तोड़कर दुकान के ड्रावर में रखे 16 लाख 6000 रुपये चुरा लिया। दुकान संचालक शंकर महतो ने बताया कि दुकान बाहर उसके पिता लबुआ महतो और भांजा सामानों की सुरक्षा करने के लिए सोए हुए थे। सुबह में जब दुकान खोलने पर पीछे की खिड़की टूटी मिली और ड्रावर से 16 लाख 6000 रुपये गायब थे। सूचना मिलने पर अनगड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। शंकर महतो ने बताया कि यह रुपये उसने दिल्ली से सामान मंगाने के लिए रखे थे। शनिवार को दिल्ली की पार्टी के एकाउंट में रुपये जमा करना था।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!