Jharkhand:रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव,छानबीन में जुटी है पुलिस

बोकारो।बोकारो इस्पात नगर और चास स्टेशन के बीच रेलवे ट्रेक पर मिला एक युवका का शव।पहचान सेक्टर 8 के रहने वाले दीपक सिंह मुंडा के रूप में हुई है।सूचना पाकर पहुँची हरला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।बताया जा रहा है युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। रेलवे ट्रैक में गिरने से लगी चोट के कारण हुई मौत।हरला थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता ने दी जानकारी।

error: Content is protected !!