पुलिस मुख्यालय ने आईपीएस रैंक में प्रोन्नति पाने वाले डीएसपी के कैरेक्टर की मांगी जानकारी…
राँची।झारखण्ड पुलिस के सीनियर डीएसपी को आईपीएस रैंक में प्रोन्नति मिलने के मामले पुलिस मुख्यालय में कैरेक्टर की जानकारी मांगी है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय के द्वारा सभी जिले के एसपी को पत्र लिखा गया और लिखे पत्र में कहा गया है, कि आईपीएस रैंक में प्रोन्नति पाने वाले 42 डीएसपी के खिलाफ लंबित आरोप, प्राथमिकी, कोर्ट केस से संबंधित विवरण उपलब्ध कराया जाए।
इन 42 डीएसपी के बारे में मांगी गई जानकारी
पुलिस मुख्यालय के द्वारा जींद डीएसपी के बारे में जानकारी मांगी गई है उनमें सरोजिनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडे, विजय आशीष कुजुर, शत्रुघ्न रजक, दीपक कुमार शर्मा, राज कुमार मेहता, शंभू कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनुदीप सिंह पूज्य प्रकाश दीपक कुमार 1, सहदेव साव, मजरूल होदा, अमित कुमार सिंह ,अजीत कुमार, राजेश कुमार ,मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडे ,अनिमेष नैथानी, अजय कुमार 1, आरिफ इकराम, विमल कुमार ,अविनाश कुमार ,मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली, पितांबर सिंह खेरवार, रोशन गुड़िया, श्री राम समद, निशा मुर्मू, सुजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी ,राहुल देव बड़ाईक, क्रिस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरबार,अनूप कुमार बड़ाईक, समीर कुमार तिर्की, हरिलाल रवि, वचनदेव कुजुर,और रजत मनी बाखला शामिल है।